बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने आज 76 ट्रेनों को किया कैंसिल

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक गुजरात से टकराएगा। वही उससे पहले तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है।

1
10

चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय (Biparjoy) ने गुजरात समेत कई राज्यों में पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। तटीय इलाकों में पहुंचने से पहले ही गुजरात में तेज बारिश और हवाएं चलने लगी हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि, यह चक्रवाती तूफान आज शाम तक गुजरात से टकराएगा। वही उससे पहले तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है। गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह तूफान प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है। हर हालात से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं तो वहीं गुजरात के 8 जिलों में सेना, एयरफोर्स, नेवी, कोस्टगार्ड, NDRF, SDRF तैनात कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएमओ, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय भी काफी सक्रीय है। दिल्ली में कई वॉर रूम भी बनाए गए हैं।

वहीं बिपरजॉय (Biparjoy) को देखते हुए रेलवे ने भी पूरी तैयारी की है। रेलवे ने आज 76 ट्रेनों को कैंसिल किया है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट्स को बदला है। रेलवे ने अलग-अलग जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके साथ ही रेलवे ने राहत और बचाव कार्यों के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है। राजकोट डिवीजन के डीआरएम ने इस बाबत एक ट्वीट करते हुए कहा कि, अगले कुछ दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर 139 या 0281-2410142 और 9724094974 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Comments are closed.