वाराणसी में सुबह-ए-बनारस क्लब ने हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

0
29

varansi: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग आगामी निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति कटिबद्ध है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब (Subah-e-Banaras Club) ने हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज मैदागिन में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने इस मौके पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट की ही चाबी से आप के क्षेत्र के विकास का वर्षों से बंद पड़ा ताला खुलेगा। ऐसे में आप किसी भी लालच या प्रलोभन में ना जाते हुए ऐसे महापौर को चुनिए जो आपके शहर का विकास करने में अहम भूमिका निभाए। उन्होंने आगे कहा कि पार्षदों को एक सूत्र में पिरोकर सभी वार्डों में निष्पक्ष रहते हुए, सभी क्षेत्रों का दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकारी धन का सदुपयोग करते हुए, पार्षदों के माध्यम से विकास करें और साथ ही साथ ऐसे पार्षद को चुनिए जो किसी भी पार्टी का होते हुए पार्टी का झंडा ढोने के बजाय अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए बिना भेदभाव के सदैव तत्पर रहे। वोट देना आपका अधिकार है। आप वोट दें और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। सोचिए-समझिए, विचार कीजिए, जात-पात से हटकर अपने मेयर व पार्षद को चुनिए। कुशल नेतृत्व को चुनने का अधिकार सिर्फ आपका है। इसे जाया ना जाने दे।