कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारी समितियॉ में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर धीरज यादव तथा कनिष्ठ सहायक प्रशान्त आनन्द त्रिपाठी गायब रहे। बताया गया यह दोनों लगातार विगत कई महीनों से अनुपस्थित चल रहे है। ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक अनुचर कौशल कुमार साहनी अनुपस्थित पाये गये।
कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग शुभम चतुर्वेदी अनुपस्थित पाये गये। जिसमे बताया गया कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रूपेन्द्र कुमार लगातार अनुपस्थित चल रहें है। कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य के निरीक्षण के दौरान मत्स्य विकास अधिकारी सुनील सिंह जंग बहादुर पटेल, श्रीमती किरन सिंह एवं अनिल कुमार अनुपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर आपरेटर कंचन सिंह यादव अनुपस्थित पायी गयी। कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर डा0 शेषाद्रि तिवारी अनुपस्थित पाये गये तथा कनिष्ठ सहायक मोहम्मद मारूफ 8 और 9 तारीख को अनुपस्थित पाये गये।
कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार एवं वरिष्ठ सहायक श्रीमती गीता सक्सेना व कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र तिवारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई शुभम मिश्रा अनुपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि, अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (श्रम-रोजगार) मनोज कुमार वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहें।
Comments are closed.