मेरठ में मनचले से परेशान युवती ने छोड़ी पढ़ाई।

0
29

मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मनचले से परेशान युवती पढाई छोड़ घर बैठ गयी है। युवती का आरोप है कि युवक शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके चलते उसने घर से निकलना बंद कर दिया। मंगलवार को पीड़ित युवती अपनी माँ के साथ थाने पहुँची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिवार की हत्या करने की दी धमकी

मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी निवासी युवती स्थानीय मदरसे में पढ़ती है। युवती का आरोप है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला शोएब पुत्र सलीम काफी समय से परेशान कर रहा है। आरोपी पीड़िता का घर से निकलते ही पीछा करता है। शादी न करने पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शोएब शादी न करने पर उसके पिता व भाई बहनों की हत्या करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि युवक से परेशान होकर वह घर में कैद होने को मजबूर हो गई है।

सोमवार को भी किया रास्ता रोककर परेशान

पीड़ित ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह उसके परिजनों ने मोदीनगर के एक युवक के साथ तय किया था। इसी बात से गुस्साए युवक ने सोमवार को युवती का रास्ता रोक लिया और उसके साथ निकाह करने की धमकी दी। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता सोमवार को लिसाड़ी गेट थाना पहुंची और आरोपी शोएब पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

वही इस मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट अजय कुमार का कहना है कि युवती की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। अगर आरोप सही मिलते हैं, तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।