UP: मेरठ (Meerut) में पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश अभिषेक ठाकुर उर्फ काला (तरुण) को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे कि 50 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक ठाकुर 26 जनवरी को जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। अभिषेक पर हत्या समेत और भी मामलो में विभिन्न मुक़दमे दर्ज है।
लम्बे समय तक मेरठ (Meerut) में ही छुपा रहा बदमाश
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा बताया गया कि मंगलवार रात एसओजी की टीम को टिप मिली थी कि बदमाश अभिषेक को नौचंदी ग्राउंड के आसपास देखा गया है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए उत्तराखंड चला गया था। फिलहाल वह मेरठ (Meerut) के आसपास ही अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था।
चकमा दे कर हुआ था जिला अस्पताल से फरार
आपको बता दे कि जयदेवी नगर प्रीत विहार के रहने वाले अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था और 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 26 जनवरी को सिविल लाइन थाने के दो सिपाही उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करना था। मेडिकल के दौरान बदमाश ने हथकड़ी खुलवाई और मौका पाकर वहां से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने देर रात तक इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी। हालांकि पता चलने के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
अभिषेक उर्फ़ काला पर पहले 25 फिर 50 हजार का रखा इनाम
फरार चल रहे बदमाश पर पहले 25 हजार और फिर 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी कराए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद कुर्की के लिए 82 का नोटिस जारी कराकर नौ अप्रैल को उसके मकान पर लगाया गया था। हालांकि जिस मकान पर यह नोटिस लगाया गया था, वहां पर बदमाश किराए पर रहता था। देर रात वह अपने मकान पर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। उससे मोबाइल बरामद हुआ है। काला पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।