मेरठ में 12 साल के बच्चे समेत 54 लोग कोरोना संक्रमित।

0
32

मेरठ में शुक्रवार को एक 12 साल के बच्चे समेत 54 लोगो को कोरोना (Corona) से संक्रमित पाया गया जिसके साथ ही अब जिले में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 192 हो गयी है। वही बुलंदशहर में एक चार माह की बच्ची को भी कोरोना (Corona) से संक्रमित पाया गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आपको बता दे की कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या परीक्षितगढ़, सरधना व् दौराला में है।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया की जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 192 हो गयी है। इनमे से 188 मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है जबकि बाकी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। सभी मरीजों में हलके फुल्के लक्षण सामने आ रहे है। पाए गए कोरोना संक्रमितों में एक हेल्थ वर्कर भी शामिल है। विभाग द्वारा कोरोना की जाँच के लिए कुल 905 सैंपल भेजे गए थे। सभी मरीजों में बुखार, नजला, खांसी इत्यादि लक्षण पाए गए। सभी की आरटीपीसीआर जाँच कराई गयी। इनमे 40 मरीज सरकारी में और 12 मरीजों की निजी लैब में आरटीपीसीआर जाँच से संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मरीजों की एंटीजन जाँच में कोरोना पाया गया।

कोरोना की चेन लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में 42 नए मरीज शामिल हुए। 12 मरीज संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। सीएमओ ने बताया के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगो की भी मेडिकल जाँच कराई गयी है। जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित सरधना में 8, दौराला में 9, परीक्षितगढ़ में 8 मिले है। जिसके बाद इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है।जयभीमनगर में 4 में से दो नए मरीज है। कंकरखेड़ा में 7 में से 6 और पल्हेड़ा में भी एक नए मरीज की पुष्टि हुई है।