मेरठ के कंकरखेड़ा (Kankarkhera) में बैंक से पैसे निकलकर आ रहे एक व्यक्ति से बदमाशों ने हथियारों के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगो में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कासमपुर की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर आयी पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गयी लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, दिगंबर शर्मा (75) कंकरखेड़ा (Kankarkhera) में अंबेडकर रोड स्थित राम नगर गली नंबर-दो में रहते है। मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ थाने के सामने स्थित पीएनबी बैंक से पैसे निकालने के लिए गया था। दोनों ने बैंक से तीन लाख रुपए निकाले और घर के लिए चल दिए। थाने से कुछ दूरी पर चलने के बाद उनकी पत्नी किसी काम से बाजार में रुक गई। वही पीड़ित दिगंबर शर्मा ई रिक्शा से घर के लिए चल दिए। बताया जा रहा है कि पीड़ित दिगंबर शर्मा गली के बाहर ई-रिक्शा से उतरकर पैदल ही घर के लिए चल दिए। इसी बीच पल्सर सवार दो बदमाश पीछे से आए उन्हें झपट्टा मारकर बुजुर्ग के हाथ से बैग छीन लिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके बदमाशों के पीछे दौड़े। लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
पोती की शादी के लिए निकाला था पैसा
वही पीड़ित दिगंबर शर्मा का कहना है कि एक महीने बाद ही उनकी पोती भावना शर्मा की शादी है। उसी के लिये वे इतनी बड़ी रकम बैंक से निकलकर लाये थे, लेकिन रास्ते में ही बदमाशों ने उनसे पैसे छीनकर भाग खड़े हुए। वही वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी चेक किए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।