प्रभारी मंत्री ने टेंवा में नव-निर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का किया उद्घाटन

0
48

कौशाम्बी (Kaushambi) प्रदेश के राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आज ग्राम पंचायत, टेंवा में नव-निर्मित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा ग्राम प्रधान ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में राज्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री ने गौशाला टेंवा के निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाकर गौपूजन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गौशाला में भूसा-चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। उन्होंने भूसा-चारा स्टोर रूम का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आश्यक दिशा-निर्देश दियें। राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत, बहादुरपुर के निवासी श्री रईश अहमद को उनकी इच्छानुसार सहभागिता योजना के तहत गौवंश सुपुर्द भी किया। इस अवसर पर सासंद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायक लाल बहादुर सहित अन्य जनप्रतिनिधगण तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।