Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन (Ukraine) से जंग के चलते अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के दबाव के बाद भी भारत नहीं झुका और रूस से सस्ता तेल खरीदता रहा। उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पया। इमरान खान (Imran Khan) ने इसकी वजह बताते हुए सारा ठीकरा तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल बाजवा (Bajwa) पर फोड़ा। इमरान खान ने कहा कि तब हमारे आर्मी चीफ ने मामला बिगाड़ दिया था।
आर्मी चीफ बाजवा ने की यूक्रेन पर हमले की निंदा
इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि, पिछले साल जब मैंने मास्को (Moscow) में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भारत की तरह सस्ता तेल खऱीदने की डील फाइनल की थी तब आर्मी चीफ बाजवा ने यूक्रेन पर हमले की निंदा कर दी और पूरा मामला बिगड़ गया। वहीं इमरान ने कहा कि वे अमेरिका के विरोधी भी नहीं है।
हालांकि, इससे पहले इमरान खान ने वॉयस ऑफ अमेरिका इंग्लिश (Voice of America English) को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिका को लेकर भी अपनी राय बदल ली थी। इमरान खान ने अमेरिका के विरोध पर यू-टर्न लेते हुए कहा था कि वो एंटी अमेरिका नहीं हैं। इमरान खान ने यह दावा किया था कि जनरल बाजवा ने अमेरिकियों से कहा था वे अमेरिका के विरोधी हैं।
इमरान खान की सरकार गिराने में कमर जावेद बाजवा का हाथ
इमरान खान ने उनकी सरकार गिराने में कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) की भूमिका की सेना द्वारा ‘आंतरिक जाँच’ कराने की मांग की है। खान ने यह मांग बाजवा के कथित ‘कबूलनामे’ के बाद की है। इमरान खान ने हरीक-ए-तालिबान (Harik-e-Taliban) आतंकवादी संगठन के साथ बातचीत को हरी झंडी देने के लिए अपनी सरकार के कदम का जोरदार बचाव किया।
इमरान खान ने कहा कि, सबसे पहले, तालिबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तानी सरकार के सामने क्या विकल्प थे और उन्होंने हरीक-ए-तालिबान का फैसला किया तथा हम 30,000 से 40,000 लोगों के बारे में बात कर रहे हैं। आप जानते हैं, उनमें परिवार भी शामिल थे, एक बार जब उन्होंने (टीटीपी) उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला किया? क्या हमें उन्हें लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए थी या हमें उनके साथ मिलकर उन्हें फिर से बसाने की कोशिश करनी चाहिए थी?