मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के महज दो दिन बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर की जाने वाली सीधी भर्तियों ( यूपी Police Constable, SI Bharti 2023 ) में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में टेंडर नोटिस जारी कर दिया।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आदेश दिया था कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आनें वाले दिसंबर माह तक पूरी कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल, एसआई और कारावास वार्डर समेत करीब 62 हजार पदों पर भर्ती होनी है। कांस्टेबल के 52699, सब इंस्पेक्टर के 2469 और कारावास वार्डर के 2833 पदों पर बहाली होनी है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) की ओर से जारी टेंडर नोटिस के अनुसार कांस्टेबल, एसआई, कारावास वार्डर समेत विभिन्न पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा एजेंसियों से शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन कराने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा। एजेंसियों को अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट की सीसीटीवी करवरेज, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, आधार कार्ड प्रमाणीकरण, फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, डिटेल्स की डाटा एंट्री जैसे कार्य करने होंगे। अटेंडेंस शीट, एडमिट कार्ड, पीईटी प्रदर्शन शीट बोर्ड को सौंपनी होगी।
नोटिस के अनुसार फिजिकल टेस्ट चुनिंदा जिला मुख्यालयों (इलाहाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी) में होंगे। उम्मीद की जा रही है कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 52000 भर्ती की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो सकती है। प्रदेश के लाखों युवाओं को इन भर्तियों के नोटिफिकेशन का प्रतीक्षा है।
यूपी पुलिस भर्ती में पद
- कांस्टेबल (52,699)
- उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश एसआई (2469)
- रेडियो ऑपरेटर (2430)
- लिपिक संवर्ग (545)
- कंप्यूटर ऑपरेटर (872)
- कंप्यूटर प्रोग्रामर (55)
- कारावास वार्डर (2833)
- कुशाल खिलाड़ी (521) जिनमे कुल पद 62424 है।
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का प्रतीक्षा जारी है। प्रशासन की ओर से बोला गया था कि 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन सितंबर बीतने को है, अब तक न नोटिफिकेशन निकला है और नहीं आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है।