IMD ने केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट किया जारी

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से अगले दो से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

1
78
Kedarnath Dham

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से अगले दो से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आनेवाले श्रद्धालुओं से निवेदन करते हुए कहा कि, “मौसम ठीक होने तक यात्री एक ही स्थान पर रहे और रुक-रुक कर यात्रा करें। सभी यात्री अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।”

उन्होंने आगे कहा कि, केदारनाथ धाम में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है और यात्रा को नियंत्रित किया जा रहा है। सोनप्रयाग से सुबह 10:30 बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं है। सभी तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की कि वे मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें।

वही एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस सप्ताह केदारघाटी में मौसम खराब रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अलर्ट पर राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को फिलहाल बंद कर दिया है।

Comments are closed.