जेल में बंद अब्बास अंसारी की अवैध मुलाकातों का पर्दाफाश

चित्रकूट जेल में बंद मऊ के विधायक अब्बास अंसारी की परेशानिया दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

0
131

चित्रकूट जेल में बंद मऊ के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की परेशानिया दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि उनकी पत्नी निकहत जेल में उनसे रोज मिलने जाती हैं और दोनों के बीच की ये अवैध मुलाकात करीब चार से पाँच घंटे के लिए होती है। इस कार्य में जेल अधिकारी भी उनका साथ देते थे।

मुख्तार अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैं बंद

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। इसके तहत 4 पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि, अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे हैं और इस समय मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बंद हैं।

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करने पर उनकी पत्नी निकहत बानो (Nikhat Bano) को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी उसी जेल में रखा गया है, जिसमें अब्बास अंसारी बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में निकहत बानो की पहली रात काफी मुश्किल भरी रही और उन्हें नींद नहीं आई। उन्होंने 2 बार चाय और खाने में अंडा करी भी मांगी।

वह रविवार सुबह देर से बैरक से बाहर आईं। इसके बाद जब बंदियों की गिनती हुई, तब भी वह वहाँ मौजूद रहीं। बता दें कि, निकहत बानो को अलग महिला बैरक में रखा गया है। इसके बाद उन्होंने दोपहर के समय बैरक में ही खाना खाया।