हरदोई जनपद (Hardoi) के पिहानी राहत हॉस्पिटल में उसे समय अफरा तफरी मच गई, जब इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। हंगामा के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मी वहां से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अग्रिम विधि कार्रवाई शुरू कर दी।
हरदोई जनपद (Hardoi) में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली हुई है।आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में जनपद में तमाम हॉस्पिटल अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं। जहां पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व में भी कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से अवैध हॉस्पिटलों को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन सीएमओ की मेहरबानी के चलते जनपद में सैकड़ो की संख्या में अभी भी अवैध तरीके से हॉस्पिटल चल रहे हैं।
हरदोई जनपद (Hardoi) के पिहानी कस्बे में राहत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो गई। आपको बता दे कि तेज बुखार के कारण परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया था। 13 वर्षीय मासूम की मौत गलत इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने आरोप लगाया हुआ है। फिलहाल मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल परिसर में हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरीके से आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।