उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड (Hapur) की नगर कोतवाली पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से पहले ही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाते मेरठ जनपद के किठौर निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 17 देसी तमंचे, 18 अर्ध निर्मित तमंचे के साथ दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ (Hapur) नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद उसकी गहनता से जांच की गई, तो पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने हापुड नगर कोतवाली क्षेत्र के मोती कॉलोनी के पीछे खेल के मैदान में बने एक खंडर से अवैध शस्त्र बनाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही अवैध शस्त्र निर्माता महबूब अली व जमालु मेरठ जनपद के किठौर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 17 अवैध तमंचा व 18 अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए हैं। हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि अवैध शस्त्र बनाने का काम हम अपने यहाँ किठौर में करते थे लेकिन पुलिस की धरपकड़ के बाद हम लोग यहाँ आकर एक खंडर में अवैध तमंचे बनाने लगे। इन तमंचो को हम हापुड जनपद के आस पास के जनपदों के युवा लड़कों को 4 हजार से लेकर 5 हजार में बेच दिया करते थे। साथ ही आशंका यह भी जताई जा रही है कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में कहीं इन अवैध शस्त्रों का इस्तेमाल तो नहीं किया जाना था। इसके लिए पुलिस अभी इन दोनों से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.