उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के शातिर अभियुक्त अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्वी एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी के साथ प्रभारी निरीक्षक सांडी की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अनीस अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया।
आपको बता दें कि, कुल 15 चल-अचल संपत्तियों को तहसीलदार आमला जनपद बरेली तहसीलदार सदर जनपद बरेली व सांडी पुलिस की टीम के साथ संपत्ति को कुर्क किया गया है। गैंगस्टर एक्ट के अपराधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 21 मुकदमे पंजीकृत थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई हरदोई जनपद में की गई जिसमे अनीश अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया है। बता दे कि, इन दिनों गैंगस्टर एक्ट का अपराधी अनीस अंसारी बरेली में रह रहा है।