अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

एक अभियुक्त गिरफ्तार , चार अवैध तमंचे ,315 बोर, एक अवैध तमंचा अधबना भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।

0
55

Kasganj: पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। इस अभियान के अन्तर्गत थाना अमांपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में मुखबिर की खास सूचना पर गाँव अर्जुन पुर कदीम के जंगल में उमेश पुत्र राजकुमार के यूकेलिप्टस के बाग में अवैध शस्त्र (Illegal arms) बनाते हुए प्रेम पाल पुत्र स्व. सोनपाल निवासी ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज के पीपल अड्डा थाना कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया। वही उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि अभियुक्त से 4 तमंचे, एक तमंचा अधबना, तथा शस्त्र बनाने के उपकरण, आरी, ब्लेड, 4 रेती, 2 सडासी, 5 किलो का बाट, एक तार का बंडल, 2 लोहे की राड, 5 बर्मे, 1 ड्रिल मशीन, 2 सुम्मी, लोहे की दो हथोडी, 2 किलो कोयला, बांक, छैनी, पेचकस, स्प्रिंग, एक नाल, 315 बोर बरामद किये गए है। थाना अमांपुर प्रभारी मुकेश कुमार, उप निरीक्षक ब्रह्म पाल, हैड कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार, कुलदीप कुमार, शशांक दुबे सभी थाना के टीम मेम्बर मौजूद थे।