ICC WOMENS T20 WORLD CUP: वर्ल्ड कप से बाहर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिआ से मिली सेमीफाइनल में हार

0
41

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर भारतीय टीम का सपना तोड़ दिया।

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई। उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग को चुनते हुए 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए। शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) 8 विकेट गंवाकर 167 रन बना ही सकी। मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की दमदार पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए।