I.N.D.I.A. गठबंधन में नितीश कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कल होगी बैठक

I.N.D.I.A. गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता उनको संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं।

0
64

इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) से नाराज चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अब गठबंधन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के बड़े नेताओं की कल यानि 3 जनवरी को जूम एप पर बात होगी। I.N.D.I.A. गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता उनको संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने इस बारे में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सहमति भी ले ली है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी बात हो चुकी है। दक्षिण भारत के दलों और लेफ्ट पार्टी के नेताओं से भी बात लगभग हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जूम एप पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे। I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जुड़ सकते हैं।

बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन की नई दिल्ली में संपन्न हुई चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार के नाराज होने की चर्चाएं सामने आने लगी थीं। कहा ये भी जा रहा था कि नीतीश कुमार का नाम पीएम पद के लिए प्रस्तावित किया जाना था, लेकिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे कर दिया, जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए। इस बैठक से नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव भी खुश नहीं दिखे।

ऐसे में अब कल यानी बुधवार को जूम एप के माध्यम से विपक्षी दलों के कुछ प्रमुख नेता बैठक करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक भी बनाया जा सकता है। हालांकि यह अब कल की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि नीतीश कुमार को I.N.D.I.A. गठबंधन में क्या जिम्मेदारी सौंपी जाती है।