बेटे को टिकट मिले भले मुझे देना पड़े इस्तीफा, बोलीं भाजपा सांसद रीता जोशी

0
49
Rita Joshi
File Photo: Rita Joshi

प्रयागराज की भाजपा (BJP) सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी (Dr. Rita Bahuguna Joshi) ने बेटे मयंक जोशी के लिए विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांगा है। मंगलवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा। कहा, यदि एक परिवार एक टिकट की नीति बेटे को विधानसभा टिकट देने में आड़े आ रही हो तो वह सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की है। जिसके बाद से पार्टी में हलचल बढ़ गई है।

सांसद ने कहा कि उनके सांसद पद से इस्तीफा देने के प्रस्ताव का यह अर्थ कदापि नहीं की वह पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी है। पार्टी यदि चाहे तो वह अभी से पद छोड़ सकती हैं। उनकी इच्छा है कि बेटे को टिकट दे दिया जाए क्योंकि वह 2009 से लखनऊ कैंट क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जैसे सभी लोग टिकट मांग रहे हैं, मयंक भी टिकट के इच्छुक हैं। अंतिम निर्णय संगठन के शीर्ष नेतृत्व को करना है। सांसद ने यह भी बताया कि प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के दौरान प्रयागराज के यमुनापार विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा हुई।

इस बात पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने कहा कि टिकट किसे कहां से मिलेगा यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। डा. जोशी की संगठन से कोई नाराजगी नहीं है। सांसद होने के नाते उनके पास कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी है, उसकी रिपोर्ट देने के लिए वह प्रदेश प्रभारी से मिलीं।

भारतीय जनता पार्टी सांसद डा. जोशी ने बताया कि गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 19 जनवरी को होगी। पिछले हफ्ते सीईसी की पहली बैठक हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश की 172 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। यह वह सूची है जहां पहले तीन चरणों में मतदान होना है। अब तक भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। गोवा और उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी उम्मीदवारों के और नामों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को फिर बैठक होगी।