पत्नी की फटकार से आहत युवक ने की आत्महत्या

0
68

कौशाम्बी: करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गाँव के एक युवक ने सोमवार को फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मामले की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुँची करारी थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही युवक के आत्महत्या (Commit Suicide) किए जाने की जानकारी ग्रामीणों को लगी मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।

आए दिन होते थे विवाद

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गाँव निवासी राजेन्द्र लोध उर्फ बिल्ला उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र श्यामलाल की शादी 7 महीने पूर्व मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भददुरपुर गाँव की युवती से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही युवती ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। आए दिन युवती मायके पहुँच जाती है। इसी बात को लेकर युवक से आए दिन विवाद हुआ करता था।

आपत्तिजनक स्थिति में युवती को देखने के बाद उठाया कदम

एक सप्ताह पूर्व युवक अपनी ससुराल भददुर पुर गया था। बताया जाता है कि जहाँ आपत्तिजनक स्थिति में महिला को देखने के बाद उसका फिर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय कर लिया। विवाद के बाद रविवार को युवक ससुराल से वापस अपने गाँव सैबसा लौटा और सोमवार की सुबह युवक ने फाँसी का फंदा बनाकर आत्महत्या (Commit Suicide) कर ली। युवक को फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद गाँव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। परिजनों में कोहराम मचा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

करारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।