Varanasi News: धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में आज अस्सी क्षेत्र स्थित डुमराव बाग कॉलोनी के सुमेरु पीठ में शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दंडी स्वामी, महन्त, पीठाधीश्वर धर्म आचार्यों ने बैठक किया जहां पर मणिपुर घटना को लेकर वैदिक मंत्रों से शांति पाठ किया गया। ताक़ि मणिपुर में शांति हो प्रदेश सरकार को भगवान शक्ति दे जल्द से जल्द मणिपुर में सामान्य व्यवस्था सुचारु रुप से चालू हो सके।
बाबा विश्वनाथ की नगरी से शंकराचार्य के नेतृत्व में साधु-संतों सन्यासियों ने मणिपुर घटना को लेकर शांति पाठ किया भगवान से प्रार्थना किया कि मणिपुर में शांति हो वह हमारा उपासना का केंद्र है उसके साथी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच की जाए और उसे पाकिस्तान भेज दिया जाए। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया पुरुषोत्तम मास चल रहा है आदि शंकराचार्य महासमस्थानम शिव महापुराण की कथा और श्रीमद्भागवत की महा कथा 26 दिनों से चल रही यहां पर मणिपुर जो हमारे आस्था का केंद्र है।
श्रद्धा का केंद्र था उपासना का केंद्र था पूर्वोत्तर भारत की सीमा थी उसकी शांति की हम मंगल कामना करते हैं अमन चैन हो शांति हो सरकार को परमात्मा शक्ति दे इसके पीछे कहीं न कहीं चाइना की घृणित मानसिकता है जिसक उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।इसके पीछे हमारे पड़ोसी देश का षड्यंत्र हो सकता है पिछले 3 महीनों से वहां पर इस तरह की स्थिति है। जो अशांति का कार्य करें ऐसे लोगों को कुचलना चाहिए दंडित करना चाहिए।
पटना में कहीं ना कहीं विधर्मी हाथ है इसके साथ ही सीमा पर चौकसी बढ़ानी चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को जांच करके उसे तुरंत पाकिस्तान भेज देना चाहिए यह जासूस है। ऐसे महिला जासूस का भारत में कोई काम नहीं है इन्हें तुरंत पाकिस्तान भेज देना चाहिए। नरेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी ईएसआई सर्वे पर कहा यह इनकी घृणित मानसिकता है। ईएसआई सर्वे हो जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। ज्ञानवापी का हमारे शिवपुराण और अन्य पुराणों में उल्लेख आता है।