मुम्बई प्रदर्शनी में कानपुर शहर से जायेंगे सौ कारोबारी

0
139
Gems & Jewelery Council

कानपुर: जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल की ओर से मुम्बई में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में कानपुर समेत पूरे यूपी से 5 सौ से ज्यादा कारोबारी चार दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होंगे। इसके लिए शुक्रवार को सभी कारोबारियों ने मीटिंग की थी। यूपी के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने बताया कि एक से चार मार्च तक ये प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि, प्रदर्शनी के प्रमोशन के लिए जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के पदाधिकारी कानपुर आए थे। उन्होंने सभी कारोबारियों के साथ मीटिंग की थी, और बताया कि, इस प्रदर्शनी में लगभग तेरह सौ से ज्यादा स्टाल लगाए जायेंगे। इस प्रदर्शनी में देशभर से बीस हजार से ज्यादा सराफा कारोबारी शिरकत करेंगे।

चार दिन के इस प्रदर्शनी में दुबई,नेपाल,बांग्लादेश , मलेशिया आदि के रिटेलर भी हिस्सा लेंगे ।इस चार दिनों की प्रदर्शनी में 100 टन सोने के बिक्री की अनुमान लगाए जा रही है।मुंबई,दिल्ली, कोलकत्ता आदि शहरों के डिजाइनर भी आयेंगे। तीन सालों से कोविड 19 से जूझ रही कंपनी को उबारने के लिए इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।इसमें नए डिजाइनर और नए ट्रेंड्स से रूकसत करने में सभी छोटे बड़े अन्य व्यापारियों को शामिल किया जाएगा। घरेलू इंडस्ट्री की परेशानियों को दूर करने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।