मनौरी बाजार में खाटू श्याम की निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा

बाबा खाटू श्याम के भजन कीर्तन के साथ साथ विशाल भंडारे का भी किया गया आयोजन

0
143
kaushambi

कौशाम्बी: गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कौशांबी जनपद के मनौरी बाजार में बाबा श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) की एक विशाल शोभा यात्रा शनिवार को सुबह 8 बजे निकाली गई, जिसमे हजारों की संख्या में खाटू श्याम भक्तो ने बाबा का ध्वज लेकर पूरे नगर मे भ्रमण किया। शोभा यात्रा में सभी भक्त पीले वस्त्र में डीजे द्वारा बजाए जा रहे बाबा के गीत पर नाचते गाते खाटू श्याम (Khatu Shyam) बाबा का जयकारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।

मनौरी के हर घर से नर-नारी व बच्चे बाबा खाटू श्याम की भक्ति में लीन रहे खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा के दौरान पूरा बाजार भक्तिमय हो गया। श्री खाटू श्याम जी का भव्य श्रृंगार व मुकुट पूजन, भजन संध्या, छप्पन भोग ,माखन मिश्री भोग, इत्र वर्षा इस महोत्सव की विशेष प्रस्तुति रही

भजन संध्या के क्रम में जयपुर से आयुष सोमानी,सुल्तानपुर से धर्मेंद्र पांडेय, प्रयागराज से रोमा निषाद और प्रयागराज से लक्ष्मी जी जैसे महान गायकों की प्रस्तुति से आम जनमानस भाव विभोर हुई। पूरा पांडाल खाटू श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुआ। इसी क्रम में आज खाटू श्याम भक्तो द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे कई हजार लोगो ने खाटू श्याम जी का प्रसाद ग्रहण किया।