बलिया के मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में महिला सेक्स वर्करों का हुड़दंग

1
103
model railway station

UP: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया शहर से है, जहाँ मॉडल रेलवे स्टेशन (model railway station) परिसर में महिला सेक्स वर्करों का भारी जमावड़ा रहता है। मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिलाओं ने जमकर तांडव मचाया। रेलवे परिसर में नसे में धुत महिलाओ ने जमकर मारपीट भी की। रेलवे प्रशाशन और सैकड़ो यात्री तमासबीन बने देखते रहे। चश्मदीदों ने कहा ये महिलाएं सेक्स वर्कर हरदिन खुलेआम शराब पीकर स्टेशन के बाहर इसी तरह तांडव करती है। यात्री परेशान रहते है। रेलवे प्रशाशन ने कहा हम मजबूर है। ये प्लेटफार्म तक पहुंच जाती है। इन्हें हम भगाते है।

शराबी महिला सेक्स वर्करो के बीच दंगल का यह लाइव नजारा बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन (model railway station) परिसर का है। जहाँ हाथो में शराब का ग्लास लेकर नशे में धुत एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रही है और स्टेशन पर सैकड़ो यात्री तमासबीन बन इस शर्मनाक दंगल का नजारा देख रहे है। मीडिया ने रेलवे प्रशाशन को जानकारी दी तो वहाँ पहुंची रेलवे पुलिस ने कहा कि वह मजबूर है। यह तो स्टेशन के अंदर तक आ जाती है, जिन्हें भगाना पड़ता है। अभी इन्हें हटवा रहे है। जब हमने पुलिस की मजबूरी जानने की कोशिश की तो पता चला उनके पास कोई महिला कांस्टेबल ही नही है।

लोहे के रॉड में सर लड़ाती तो कही चीखती चिल्लाती, तो कही हाथो में शराब की गिलास लेकर एक दूसरे को लात मारती, यह तस्वीरे कोई नई नही है। चश्मदीदों की माने तो यह नजारा हर दिन का है, जहाँ इन शराबी सेक्स वर्करो के चलते बलिया रेलवे स्टेशन (model railway station) बदनाम हो रहा है। सब कुछ देखते हुए भी रेल प्रशाशन मजबूर है।

Comments are closed.