उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के मुनस्यारी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। होकरा मंदिर से ठीक पहले खाई में बोलेरो वाहन जा गिरा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम मौके पर पहुंची हुई है। गाड़ी करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरी है।
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।
यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस वाहन के खाई में गिरने की जानकारी वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम पहुंच रही है। कार करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है।