Uttar Pradesh: हरदोई जनपद (Hardoi) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक तीनों लोग जानवर लेने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान तेज रफ्तार प्राइवेट बस में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हुई व एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरदोई जनपद (Hardoi) की रोशनपुर ग्राम सभा के पास उस समय कोहराम मच गया, जब एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि जनपद में परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को जान देकर भरना पड़ रहा है। जनपद में बिना फिटनेस के प्राइवेट बसे फर्राटे भरते हुई दिखाई दे रही हैं। अनफिट बसे भी हरदोई जनपद में चल रही है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे लेकिन परिवहन विभाग सिर्फ खाना पूर्ति के तहत कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हरदोई (Hardoi) केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया हुआ है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।