उत्तर प्रदेश के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे (Varanasi-Prayagraj Highway) पर औराई के पास हाईवे की मुख्य लेन पर खड़ी कंटेनर में पीछे से कार की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को औराई सीएचसी पहुंचाया गया। जहां घायल दोनों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। कंटेनर चालक हाईवे पर वाहन खड़ा कर एटीएम से पैसा निकालने गया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दो वाहनों में सवार होकर नौ लोग शनिवार को बिहार के गया में पितरों के श्राद्ध के लिए जा रहे थे। सभी लोगों ने पहले प्रयागराज संगम स्नान किया। उसके बाद वाराणसी के पिशाचमोचन में पिंडदान करने के बाद गया तर्पण करने जाने की तैयारी थी। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन पर औराई के पास एक कंटेनर चालक मुख्य लेन पर ही वाहन खड़ा कर एटीएम से पैसा निकालने गया हुआ था।
इस बीच आगे चल रही उनकी एक कार कंटेनर में पीछे से जाकर भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखचे उड़ गए। जहाँ यह भीषण हादसा हो गया। वही घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।