महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ भीषण हादसा

महाराष्ट्र के रायगढ़ में यहां के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।

0
40

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां आज की सुबह यानी शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया है। दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ में यहां के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी। जिस कारण बस में सवार लोग जख्मी हो गए है तो वही कुछ लोगो की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वही इस दुर्घटना की खबर सुनते है, आसपास के मौजूद लोग बस में सवार लोगों को बचाने में जुट गए। वही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी। मुंबई-पुणे हाईवे पर ही शिंगरोबा मंदिर के पास ही यह घटना हुआ है। जहां बस अपना नियंत्रण खोकर सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी। बस में चालीस लोग सवार थे। जिसमे 12 लोगो की मौत हो गई वही कई लोग जख्मी हो गए। जहां घायल हुए लोगो का पास के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।