यूपी के लखीमपुर खीरी में हुआ भीषण हादसा

लखीमपुर खीरी के पलिया इलाके के मझगई में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।

0
47

लखीमपुर खीरी (lakhimpur-kheri) में आज यानि सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया है। लखीमपुर खीरी (lakhimpur-kheri) के पलिया इलाके के मझगई में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गयी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिन्हें हल्की चोट आई है, उन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, निजी स्लीपर बस पंजाब के लुधियाना से गोंडा जा रही थी। सोमवार सुबह करीब पांच बजे बस पलिया के मझगई के पास पहुंची, तभी बस का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसा होते ही बस हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि बस में सवार ज्यादातर लोग गोंड़ा के रहने वाले हैं। ये लोग लुधियाना में काम करते हैं। वहां से घर जा रहे थे। बस में करीब 60 लोग सवार थे।