कौशांबी: पूर्व सैनिक (ex-servicemen) कल्याण समिति, कौशाम्बी (Kaushambi) के पदाधिकारियों द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम को पूर्व सैनिकों (ex-servicemen) के विभिन्न समस्याओं यथा-लाइसेन्स एवं भूमि विवाद आदि समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से जॉच कराकर त्वरित निस्तारित करने तथा न्यायिक कार्यों को ईमानदारीपूर्वक त्वरित सम्पादित किये जाने पर शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि विभिन्न बैठकों या जनता दर्शन में प्राप्त पूर्व सैनिकों (ex-servicemen) की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से जॉच कराकर तत्परता से त्वरित निस्तारण किया जाय। संस्थापक, पूर्व सैनिक कल्याण समिति, कौशाम्बी सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने कहा कि पूर्वक सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी का गठन विगत 04 वर्ष पूर्व किया गया। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक एवं रूचि लेकर निस्तारित किया गया। इसके लिए पूर्व सैनिक कल्याण समिति, कौशाम्बी के पदाधिकारियों ने सम्मानित कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, पूर्व सैनिक कल्याण समिति हवलदार दशरथ लाल करवरिया, जिला उपाघ्यक्ष, नायब राम चरन पाल, जिला सचिव, सूबेदार असरार अहमद, सूबेदार सूर्यभान सिंह, वरिष्ठ सलाहकार सूबेदार राजमणि एवं नायब सूबेदार राम मिलन उपस्थित रहे।