Hanuman Jayanti पर गृह मंत्रालय ने कानून व्यस्था रखने की दी सलाह

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है।

0
88
Hanuman Jayanti

रामनवमी के दौरान बिहार, गुजरात, पश्चिमबंगाल सहित अन्य राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए सरकार ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर एडवाइज़री जारी किया है। जिसमे गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है।

एडवाइज़री में उन सभी फ़ैक्टर्स पर नज़र रखने को कहा गया है, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। बता दे कि, बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती है। जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने की सलाह दी है। इससे पहले राम नवमी के दिन जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी। जहाँ पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया था। जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने इन दोनों राज्यों से रिपोर्ट मांगी है।