Holi Bhagoriya festival: राणापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

भगोरिया पर्व आदिवासी समाज का सबसे लोकप्रिय व सबसे बड़ा त्योहार होता है।

0
174

Holi Bhagoriya festival: आज राणापुर (Ranapur) थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले आदिवासी लोकप्रिय पर्व भगोरिया व होली त्योहार के विषय में थी। भगोरिया पर्व आदिवासी समाज का सबसे लोकप्रिय व सबसे बड़ा त्योहार होता है। भगोरिया हाट में एक दो हजार नही लाखो की संख्या में पब्लिक इक्कठा होती हे, तो सभी नगरवासी व समस्त ग्रामीण वासियों से निवेदन करते हुए वाहनों को सही से पार्क करवाने के निर्देश दिए व साथ ही भगोरिया हाट में भिड़-भडाके को देखते हुए झूले चकरी लगाए जाते है।

झाबुआ कलेक्टर: डीजे सुबह छः बजे रात आखरी समय दस बजे तक बजाने का निवेदन किया

झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा एक आदेश अभी पारित किया गया जिसमे डीजे सुबह छः बजे रात आखरी समय दस बजे तक बजाने का निवेदन किया है। इससे ज्यादा लेट आप डीजे ना बजाए। साथ ही अगर कोई लेट डीजे बजाता है, तो उसे समझाए व पुलिस को सूचित जरूर करे।

राणापुर (Ranapur) बीएमओ गणपत चौहान ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी जन मान्य नागरिकों को कहा कि, अधिक खासी होने पर बीपी की जाँच जरूर कराएं, साथ ही बीपी के पेसेंट जो इलाज नही करवा पाते हे उन्हें अपनी स्वेच्छा से अगर आप लोग मासिक शुल्क 600 रुपए खर्च कर उसके इलाज में मदद करो तो काफी अच्छा होगा। दोपहर एक बजे राणापुर (Ranapur) थाने पर बैठक की शुरुआत हुई जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा की गई । लगभग दो घंटे चली इस चर्चा का समापन तीन बजे हुआ ।

बैठक में तहसीलदार पलकेश परमार , सीएमओ कमलेश गोले, चिकित्सा अधिकारी बीएमओ गणपत चौहान ,नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला नलवाया,बिजली विभाग के अधिकारी के साथ ही समस्त नगर वासी व पार्षद मौजूद रहे।