Hit and Run Law: ट्रक और बस चालकों के समर्थन में उतरे राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की ज़िद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है।

0
48

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और ट्रक चालकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ करार देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इसके परिणाम घातक हो सकते हैं।

ड्राइवरों का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा, बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की ज़िद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है। जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और साथ ही, इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को बढ़ावा दे सकता है। लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फरमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फर्क भूल चुकी है।