पंडित बिरजू महाराज के अस्थिकलश को उनके परिजन आज काशी ले जायेंगे

0
88
Pandit Birju Maharaj

कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के अस्थिकलश आज उनके परिजन लखनऊ से लेकर काशी जायेंगे। बता दे की बीते दिनों 16 जनवरी की रात पंडित बिरजू महाराज जी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। कथक सम्राट पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित बिरजू महाराज की शिष्या संगीता सिन्हा ने बताया कि हम सभी की इच्छा थी कि महाराज जी का अस्थिकलश करीब चौरा मोहल्ले में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाए, लेकिन कुछ कारणवश उनकी अस्थिकलश को कस्तूरबा नगर कॉलोनी में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। शनिवार को उनकी अस्थि वाराणसी के सिगरा में कस्तूरबा कॉलोनी स्थित संगीत अकादमी परिसर में रखा जायेगा, जिससे लोग वहां आकर उनके अस्थि की अंतिम दर्शन कर ले। वाराणसी के कलाकार व प्रशंसकों के द्वारा उनकी अस्थि पर पुष्प अर्पित करने के बाद, उनकी अस्थि को अस्सी घाट ले जाया जाएगा। फिर वहां उनकी अस्थिकलश को वहा के पंडितो द्वारा पूजनअर्चन किया जायेगा। उसके बाद उनकी अस्थि को उनके परिजनों द्वारा गंगा में विसर्जित कर दिया जाएगा।

पंडित बिरजू महाराज के बड़े पुत्र और उनकी शिष्या काशी जायेंगे

पंडित बिरजू महाराज की शिष्या ने बताया कि उनकी अस्थिकलश को काशी ले जाने से पहले लखनऊ स्तिथ बिंदादिन महाराज जी की ड्योढ़ी में रखा जायेगा। बता दे की ये पंडित बिरजू महाराज जी की पैतृक आवास है। लखनऊ में रहने वाले उनके प्रशंसक व कलाकार उनके अस्थिकलश की अंतिम दर्शन कर उनके कलश पर पुष्प अर्पित करेंगे। उसके बाद शुक्रवार शाम को उनके परिजन व उनकी शिष्या तथा उनके बड़े बेटे पंडित जय किशन महाराज उनकी अस्थिकलश को लेकर वाराणसी के लिए रवाना होंगे। जहां उनकी अस्थि को काशी स्थित अस्सी घाट में प्रवाहित कर दिया जाएगा और वो पंचतत्व में विलीन हो जायेंगे।