राणापुर: आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन (Hindu youth tribe organization) के कई कार्यकर्त्ता गण राणापुर नगर से 12 किलोमिटर दूर अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया पहुँचे। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्त्ता बाइक रैली के माध्यम से आज राणापुर से देवलफलिया शिव मंदिर पहुँचे । अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया पहुँचकर हर हर महादेव के नारे लगाए। देवलफलिया मंदिर के समीप स्थित गो मुख से बहती जल धारा मां नर्मदा से सभी ने हाथ पर धोकर पंचलिंग महादेव के दर्शन किए ।
हिन्दू युवा जनजाति (Hindu youth tribe organization) जिला अध्यक्ष रामसिंह भुरिया के नेतृत्व में बाईक रेली के माध्यम से हजारों कार्यक्रता आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव दर्शन के लिए डीजे की धुन पर नाचते हुए हर हर महादेव जय श्री महाकाल के नारों के उद्घोष के साथ शिव मंदिर पहुँचे । सभी कार्यकर्ताओ को संगठन द्वारा भगवा गमछा वितरण किया गया। वही 100 से अधिक बाइक पर भगवा झंडा फहराकर आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यक्रता देवलफलिया पहुँचे। 100 से अधिक बाइक के काफिले का पुष्प वर्षा से जगह जगह स्वाग्त भी किया गया। यह दृश्य काफी आकर्षित करने वाला था। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन शिवरात्रि के अवसर पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रामसिंह भुरिया के नेतृत्व में रखा गया था।
समीपस्थ ग्राम देवलफलिया में अति प्राचीन शंकर भगवान का मंदिर स्थित है। यहाँ एक कुंड भी स्थित है जहाँ माँ नर्मदा की अविरल धारा बहती है। जहाँ कई वर्षों से महा शिवरात्रि के दिन हजारो श्रद्धालु अभिषेक,दर्शन और पूजन का लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हे। दिन भर दर्शकों का तांता लगा रहता है।करीब 25 हजार से ज्यादा भक्त यहाँ आते है।
इस पावन अवसर पर मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने भी अभिषेक कर दर्शन लाभ लिया। डॉ विंक्रांत द्वारा करीब 500 किलो फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। कैलाश डामोर,विजय शाह, सुरेश समीर,विनोद पंचाल,दिनेश गाहरी,देवल परमार,राजेंश भूरिया रत्ना भाई,केशरसिंग,सबेसिंग, विक्रम वसुनिया आदि अनेक कार्यकर्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा। और साथ में देवर फलिया से कुछ ही दूरी पर जोतराणा महादेव मंदिर पर भक्तों की भीड़ रही और राणापुर के समस्त शिवालयों में समस्त श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना की और दर्शन किए राणापुर बड़ा शिव मंदिर पर भी भक्तों का ताता लगा रहा साथ ही प्रभु के साक्षात दर्शन किए।