Hindenburg Research: हिंडनबर्ग ने लगाए अडानी ग्रुप पर ये पांच आरोप

हिंडनबर्ग की र‍िपोर्ट ने दो दिन में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति को पहुंचाया तीसरे से सातवे नंबर पर।

0
102

हिंडनबर्ग (Hindenburg) की एक रिसर्च रिपोर्ट ने भारतीय शेयर बाजार और अडानी ग्रुप (Adani Group) की हालत खस्ता कर दी है। पहले बुधवार और फ‍िर शुक्रवार को शेयर बाजार में आई ग‍िरावट ने दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी को सातवें नंबर पर पंहुचा दिया। इस र‍िपोर्ट ने दो दिन के अंदर भारत के सबसे दौलतमंद शख्स की कंपनियों के 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा साफ कर दिये। शुक्रवार को बंद हुए कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 20 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेस 18 प्रत‍िशत, अंबुजा सीमेंट 16 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 15 प्रत‍िशत, ACC 12 प्रत‍िशत, अडानी विल्मार व अडानी पावर 5-5 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ बंद हुए।

ह‍िंडनबर्ग की र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि, “दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स ने कैसे कॉरपोरेट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया?” रिपोर्ट में Adani Group पर धोखाधड़ी करके कंपनियों की मार्केट वैल्यू को Manipulate करने के बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आइए जानते हैं कंपनी की तरफ से लगाए गए पांच आरोप-

1: अडानी ग्रुप की कंपनियों ने शेयरों की कीमत को मैनिपुलेट किया है और अकाउंटिंग फ्रॉड किया है।

2: अडानी ग्रुप ने विदेशों में कई कंपनियां बनाकर टैक्स बचाने का काम किया है।

3: मॉरिशस और कैरेबियाई द्वीपों जैसे टैक्स हैवन देशों में कई बेनामी कंपनियां हैं, जिनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है।

4: अडानी की लिस्टेड कंपनियों पर भारी कर्ज है, जिसने पूरे ग्रुप को एक अस्थिर वित्तीय स्थिति में डाल दिया है।

5: ऊंचे मूल्यांकन की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक ज्यादा बताई जा रही है।

इस रिपोर्ट का असर इतना ज्यादा पड़ा है कि केवल दो दिन में ही अडानी ग्रुप को भारी नुकसान उठाना पड़ गया है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप पर 3 बड़े असर भी पड़े है।

1: 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच दो दिन में ही अडानी ग्रुप की मार्केट कैपिटलाइजेशन में से 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये साफ हो गये। 25 जनवरी को मार्केट कैप करीब साढ़े 19 लाख करोड़ रुपये थी, जो घटकर लगभग साढ़े 15 लाख करोड़ रुपये रह गई। मतलब लगभग 25 प्रत‍िशत की ग‍िरावट हुई है।

2: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) का 20 हजार करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO शुक्रवार को ओपन हुआ। इसका प्राइस बैंड 3112 से 3276 रुपये प्रति शेयर तय हुआ, लेकिन रिपोर्ट के असर से यह पहले दिन सिर्फ 1 प्रत‍िशत ही सब्सक्राइब हुआ।

3: फोर्ब्स की लिस्ट में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) तीसरे नंबर से खिसककर सातवें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9 लाख 71 हजार 500 करोड़ रुपये थी, जो 27 जनवरी को 7 लाख 86 हजार 400 करोड़ रुपये रह गई हैं।