Madhya Pradesh विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टिया अपनी – अपनी तैयारियों में जोरो -शोरो से लगी हुई है। इस चुनाव में भी अब सनातन का मुद्दा उठ गया है। राज्य में रैली करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि राहुल की पार्टी सनातन को खत्म करना चाहती है।
हिमंत बिसवा सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन को कोई भी खत्म नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को साफ कर दूं कि सनातन था, सनातन है और सनातन हमेशा रहेगा। हम सब हिंदुओं को अब यही ठानना होगा कि अब हमें सनातन को पूरे विश्व में फैलाना है।’
हिमंत बिसवा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि हिंदू सर तन से जुदा करना नहीं जानता तो उसे खत्म करने की बात की जाएगी और गाली दी जाएगी। उन्होंने राहुल गाँधी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या यही कांग्रेस का राष्ट्रहित है।
हिमंत बिसवा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि राहुल हमेशा मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि सिख दंगों के दौरान उनकी ये दुकान कहां थी।