उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi) शहर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर। हरदोई में डंपर और ट्रक की भिड़ंत में 1 ड्राइवर व 1 क्लीनर की मौत हो गई। 1 घायल ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी के पास कन्नौज से आ रहे डंपर व हरदोई (Hardoi) से जा रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण भिड़ंत में 1 ड्राइवर व 1 क्लीनर की मौत हो गई, वहीं 1 ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है और ट्रक व डंपर को मार्ग से हटाया जा रहा है।