दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित यूपी के कई इलाको में सोमवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। जहाँ दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा यूपी के नोएडा सहित कई इलाको में झमाझम बारिश हुई है। वही इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।
गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात का असर भले ही कम हो गया है, लेकिन शुक्रवार से इसका व पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला है। शनिवार की शाम में दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला। तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट ली थी।
वही मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश 19 जून तक होगी। इस दौरान 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।