कोहरे के चलते ट्रक और डम्फर ट्रक में हुई जबरदस्त भिडंत

दोनो चालक गंभीर रूप से घायल

0
72

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम थाना क्षेत्र में लेहदरी पुल के पास कोहरे की वजह से (Heavy collision) ट्रक और डमफर ट्रक में आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनो ट्रको के चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गए। हादसे के बाद सड़क जाम हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा। उसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर रास्ता साफ कराया।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी ओवरब्रिज के पास की है जहा दो ट्रको की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में दोनो ट्रको के चालक घायल हो गए।हादसे के बाद दोनो तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालको को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और क्रेन बुलाकर रास्ता साफ कराया।