बलिया में हीट वेव का कहर जारी, 14 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटो में 178 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती।

0
14
Ballia

ख़बर यू पी के बलिया (Ballia) में हीट वेव का कहर जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती होने और ईलाज के दौरान मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में 178 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है, जिसमें से 14 लोगों की मौत हो गई है। जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किए गए। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के मौतों के आंकड़ो की बात करें तो दिनांक 15 जून को 23, 16 जून को 21, 17 जून को 11 और 18 जून को 14 मरीजों की मौत हो गयी है। अब तक कुल 69 मरीजो की मौत हुई है।

सीएमओ का कहना है कि गर्मी ज्यादा है, जिसकी वजह से हमारे जिले (Ballia) में मरीजों की संख्या बढ़ी है। 178 मरीज कल जिला अस्पताल में भर्ती हुए है। उनकी देखरेख की जा रही है। 24 घंटे में 14 मौतें हुई है, जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे। इसकी वजह से इनकी मृत्यु हुई है। मरीजों की अच्छी देखभाल की जा रहे हैं। स्थिति कंट्रोल में है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। जो बुजुर्ग मरीज हैं उनकी वजह से संख्या बढ़ गई है। बाकि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दो डायरेक्टर आए हुए हैं। कल से जांच कर रहे हैं। मौत के कारणों का पता चल पाएगा।