मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi surname case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अर्जी पर आज सूरत की सेशंस कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सजा पर रोक की याचिका दाखिल की है। इस मामले पर अदालत ने पूर्णेश मोदी के साथ ही गुजरात सरकार को भी नोटिस जारी किया था।
याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) ने सेशंस कोर्ट में दाख़िल अपने जवाब में कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए वो अपील के वक़्त बड़े नेताओं के साथ आए थे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी याचिका में दो अपील की है, जिसमें दोषी ठहराए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है। वहीं इस मामले में राहुल गांधी ने दो साल की सजा को रद्द करने की भी अपील की है।राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने दोषी ठहराया था। अब इसी फैसले को राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी।
वही दूसरी तरफ एक मामले में पटना की एक विशेष अदालत ने राहुल गांधी को 25 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। बिहार में ये मामला बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया था।