इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में आज मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) और ईदगाह मामले में सुनवाई चल रही है। आज यानि सोमवार को होने वाली सुनवाई में कोर्ट शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के तरीके और एडवोकेट कमीशन में किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा। उनके नामों को तय कर सकती है।
श्रीकृष्ण विराजमान के वाद मित्र मूर्ति के साथ हाईकोर्ट पहुंचे हैं। भगवान के नाम से हाईकोर्ट में पास भी तैयार कराया गया है। इससे पहले, सुनवाई से एक दिन पहले रविवार को ही कई पक्षकार मथुरा से इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस मयंक कुमार जैन (Mayank Kumar Jain) की एकल पीठ श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह परिसर को मंदिर का ही हिस्सा बताए जाने से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर अयोध्या जन्मभूमि विवाद की सुनवाई कर रही है। श्रीकृष्ण विराजमान की एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करके सर्वेक्षण कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी को 14 दिसंबर यानि गुरुवार को हाईकोर्ट (High Court) ने मंजूरी दे दी थी।