एचडीएफसी बैंक रतसड शाखा का उद्घाटन, लोगों को अन्य बैंकों से बेहतर सुविधाएं देने का लक्ष्य

0
51

Ballia: बलिया में रतसड़ कला के चेयरमैन अजय राजभर व चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रतसड़ शाखा का फीता काटकर उद्धघाटन किया। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि यहाँ HDFC Bank की 12 वीं ब्रांच खोली गयी है। एक सहतवार और दूसरा गड़वार में दो और नई ब्रांच खुलने वाली है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अधिकारियों ने बताया कि लोन की सारी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध है। दो पहिया और चार पहिया वाहन, पर्सनल लोन समेत कई तरह की सुविधाएं है। 5 हजार रुपये से इस बैंक में खाता खुलेगा। उपभोक्ताओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। किसान, व्यपारी आदि लोगों को सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। लोगों को कम समय में बिना बैंक के चक्कर लगाए आसानी से लोन देने का दावा किया गया है। लोगो को अन्य बैंकों से बेहतर सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है।