हरियाणा सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने रोहतक में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। उन्होंने इस दैरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि, जिस प्रकार से हिन्दुस्तान अब सशक्त हो गया है। आने वाले वक़्त में POK इंडिया का हिस्सा बन जाएगा। इसे लेकर मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) समेत तमाम जगहों पर आवाज उठने लगी है कि हमे भारत में मिला दो।
https://twitter.com/ANI/status/1632562471822327810?s=20
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि, आने वाले दो से पांच सालों में किसी भी पल पीओके (POK) भारत का हो जाएगा। हमने राम मंदिर बनाने का काम शुरू किया और अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म किया। इन सब कामों को देखकर आज पीओके में आवाजें उठने लगी हैं और मुजफ्फराबाद में आंदोलन शुरू हो गए हैं। यहां के लोग इंडिया में विलय करना चाहते हैं। दो से पांच सालो में एक क्षण आ सकता है जब पीओके (POK) इंडिया का भाग बन सकता है।