Haryana: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर ली जान

पति द्वारा पत्नी की हत्या किये जाने का ये मामला हरियाणा के हिसार जिला से जुड़ा है।

0
41
Haryana

हरियाणा (Haryana) के हिसार में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। 30 साल की राजबाला जब सरकारी अस्पताल से दवा लेकर लौट रही थी। उस वक्त आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार गांव लांधड़ी निवासी रोशन लाल की शादी गांव किरढंन निवासी राजबाला के साथ करीब 7 साल पहले हुई थी। दोनों से एक 6 साल का बेटा है जो फिलहाल अपनी नानी के पास रहता था।

गांव लांधड़ी में रोशन लाल के घर के सामने एक अशोक नाम का लड़का रहता था जिसका उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान अशोक का राजबाला के साथ प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों करीब 6 महीने पहले घर से चले गए थे। कई दिन बाहर रहे फिर वो वही आ गए उसके आने के बाद में दोनों अब लाधड़ी में ही रोशन के घर के सामने रहने लगे। इसके बारे में पंचायतें भी हुईं थी कि अशोक और राजबाला तुम दोनों किसी दूसरी जगह रह लो, इस गांव में मत रहो लेकिन उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया और वहीं रहने लगे।

इसी बात से नाराज रोशन लाल ने बुधवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 4 माह के गर्भ से रही उसकी पत्नी करीब 12 बजे गांव की पीएचसी में गर्भकाल के दौरान लगने वाले टीके लगवाने गई थी। वहीं रोशनलाल तेज धार वाला हथियार लेकर पहुंचा। उसकी पत्नी जैसे इंजेक्शन लगवा कर बाहर निकली इसी दौरान उसने ताबड़तोड़ राजबाला पर हमला कर दिया और फरार हो गया। मौके पर पीएचसी के चिकित्सकों ने पीएससी में खड़ी एंबुलेंस से घायल अवस्था में राजबाला को मेडिकल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये सारी घटना पीएचसी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।