हरियाणा: झज्जर शहर में गैंगवार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया (Bhau Ritolia) ने ली है।

0
89

हरियाणा (Haryana) के झज्जर शहर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शहर की सड़कों पर गैंगवार होता नज़र आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया (Bhau Ritolia) ने ली है। गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया (Bhau Ritolia) नीरज बवाना (Neeraj Bawana) गैंग से संबंध रखता है।

गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया (Bhau Ritolia) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया (Bhau Ritolia) ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘गाड़ी में सवार सभी को मारने का टारगेट था, लेकिन दो लोग बच गए हैं, कोई नहीं जल्द ही इनको भी भेजेंगे उनके दोस्तों के पास।’

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल छा गया है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ देखे जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कस्बे की सड़कों पर गैंगवार होता दिख रहा है। एक कार में आए गुंडे झज्जर के बेरी इलाके में एक अन्य कार में कुछ व्यक्तियों को निशाना बनाते हुए नज़र आ रहे है। गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे है।