Uttar Pradesh: हरदोई जनपद (Hardoi) में लकड़ी ठेकेदारों के द्वारा खुलेआम वन विभाग के अधिकारियों को चुनौती देने का कार्य किया जा रहा है। जनपद की विभिन्न जगहों पर लकड़ी के ठेकेदारों के द्वारा चोरी से हरे पेड़ पौधों का कटान जारी है। आपको बता दें कि वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की मिली भगत से क्षेत्र में भरे पेड़ पौधों का कटान लकड़ी ठेकेदारों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। बीते दो दिनों से बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र की महमूदपुर ग्राम सभा में लकड़ी ठेकेदारों के द्वारा सागौन के पेड़ काटने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें क्षेत्रीय वन दरोगा की भी संलिपिता पाई गई। सागौन के पेड़ की कटान की सूचना जैसे ही वन अधिकारी विनय कुमार सिंह कछौना को मालूम हुई, विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हरे पेड़ पौधों के कटान की लकड़ी सहित कटान की भारी मात्रा में सामग्री उनके द्वारा जप्त की गई। वन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लकड़ी ठेकेदारों के विरुद्ध कठोरता से कार्रवाई व जुर्माना लगाने का कार्य किया जाएगा।
पूरा मामला हरदोई जनपद (Hardoi) की महमूदपुर ग्राम सभा का है, जहां पर लकड़ी ठेकेदारों के द्वारा सागौन के 40 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। हरे पेड़ पौधों की कथन की सूचना वन अधिकारी विनय कुमार सिंह को मिली। मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारी ने लकड़ी व कटान की सामग्री सहित ट्रैक्टर ट्राली व अन्य सामग्री अपने कब्जे में लेकर बेनीगंज कोतवाली पहुंचकर लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया।