हरदोई: ग्रामीणों ने शव रखकर पाली रूपापुर रोड किया जाम

0
29
Hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद महिला की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीम अरुणिमा श्रीवास्तव ने जाम को खुलवाया। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पाली रूपापुर मार्ग खोला। ग्रामीणों ने मार्ग जाम करने के बाद पाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया। फिलहाल एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की जाएगी।

पूरा मामला हरदोई जनपद (Hardoi) की पाली भाहपुर ग्राम सभा का है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। आपको बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही घायल महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।

मौके पर पहुंची सवायजपुर एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया है तथा पीड़ित परिवार को खाने पीने की सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है। शासन व प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।