हरदोई (Hardoi) के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे कांटा-बांट मे मोहर लगाने के लाइसेंस धारक द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली का वीडियो वॉयरल हो रहा है। अवैध वसूली का शिकार हुए दुकानदारों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया है।
हरदोई में बांट-माप विभाग द्वारा जय मां दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक स्केल सुरसा तिराहा बिलग्राम रोड हरदोई को बांट-माप की मरम्मत कर मोहर लगाने का लाइसेंस दिया गया है, लेकिन इस लाइसेंस धारक द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है।
ताजा मामला हरदोई (Hardoi) के टडियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बाजार का है, जहां इस लाइसेंस धारक द्वारा बांटों पर मुहर लगाने के बदले 16 सौ रुपये लिए गए और रसीद 12 सौ रुपए की दी गई। इस बीच दुकानदार व लाइसेंस धारक के बीच नोंकझोंक भी हुई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले पर दुकानदारों ने लाइसेंस धारक पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
Comments are closed.